Pages

Wednesday, May 28, 2014

दुनिया की 100 पसंदीदा हस्तियों में शुमार तेंदुलकर, शाहरुख

न्यूयार्क : मशहूर पत्रिका ‘टाइम’ की सूची के अनुसार महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बालीवुड ‘सुपरस्टार’ शाहरुख खान दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा 100 हस्तियों में शुमार हैं.सबसे ज्यादा पसंदीदा हस्तियों की सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश शीर्ष पर हैं, जिनके 65.6 अंक हैं. अगले राष्ट्रपति बराक ओबामा इसमें 45.3 अंक से दूसरे स्थान पर हैं.  तेंदुलकर हालांकि इस सूची में 68वें स्थान पर हैं और उनके 23.98 अंक हैं. शाहरुख खान 22.07 अंक के न्यूनतम स्कोर से 99वें स्थान पर हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 22.08 अंक से बालीवुड स्टार शाहरुख से एक रैंकिंग स्थान उपर हैं. कोलंबियाई पाप स्टार शकीरा 24.03 अंक से तेंदुलकर से एक स्थान उपर हैं.इस सूची में मशहूर पाप स्टार मैडोना तीसरे स्थान पर हैं, जिनके बाद पाप स्टार बियोंसे (04), रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (27), सर्बियाई टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच (61), रुसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (72), फार्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर (77) और टाक शो की मेजबान ओपेरा विन्फ्रे (95) मौजूद हैं.

No comments:

Post a Comment